अरस्तु के विचार



अरस्तु के विचार


1. गुस्सा हमेशा बेवकूफी से शुरू होकर पछतावे पर खत्म होती है ।

2. ईश्वर ने इंसानों को बहुत सारी चीजें दी हैं इन सब में सबसे कीमती चीज इज्जत है ।

3. कंजूस धनवान कभी लोगों के दिलों में इज्जत हासिल नहीं कर सकता।


4. जो इंसानों ज्ञान प्राप्त करने की मुश्किलों को नहीं झेल सकता उसे जहालत का दर्द उम्र भर झेलना पड़ता है ।

5. जो इंसान सभी का दोस्त होता है वह कभी किसी का दोस्त नहीं हो सकता ।

6. उत्तर सोच समझ कर देने वाला इंसान कभी शर्मिंदगी का सामना नहीं करता है ।

7. ना उम्मीदी और मायूसी आपके उम्र को घटा देती है ।
8. जिंदगी की सबसे बड़ी जीत खुद पर जीत हासिल करना है ।

9. बहादुर वही बन सकता है जो बहादुर काम करता है ।


10. जल्दबाज इंसान हमेशा धोखा खाता है ।

11. जीवित मनुष्य वही है जो अपने लक्ष्यों के लिए प्रयास करें और उन्हें प्राप्त करे ।

12. जो इंसान बुद्धिमान होता है वह अपनी खुशी को सुरक्षित नहीं रखता है बल्कि अपने दुखों को दूर करता है ।

13. जो सीख तुम्हें दर्द देता है वह तुम्हारी जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण होता है ।

14. हमारी खुशी सिर्फ हमारे ऊपर ही निर्भर करता है ।


15. लोकतंत्र तब बेहतर होता है जब किसी बेईमान अमीर की जगह कोई ईमानदार गरीब देश का शासक हो ।

16. शिक्षा की जड़े हमेशा कड़वी होती है लेकिन उसके फल मीठे होते हैं ।

17. एक अच्छा दोस्त आपकी दूसरी आत्मा के समान होता है ।

18. जो व्यक्ति एकांत में खुश रहता है वह या तो जानवर होता है या भगवान ।

19. इंसान अपने अच्छे चरित्र के द्वारा कोई भी बात मनवा सकता है ।

20. कौम और वतन को बेईमान और बद किरदार शासक से ज्यादा कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता ।


सेमिनरी क्लासेज की ओर से

Post a Comment

0 Comments